एक लाख एक काव्य प्रस्तुति को महामना सभागार, BHU के निकट सीरगोवर्धनपुर में अगले 1111 दिवस के अंदर कराने का संकल्प लिया।

एक लाख एक काव्य प्रस्तुति को महामना सभागार, BHU के निकट सीरगोवर्धनपुर में अगले 1111 दिवस के अंदर कराने का संकल्प लिया।

वाराणसी  :
 भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस को डॉ. सत्या होप टॉक के साहित्यकारों ने एक संकल्प के रूप में लिया और देशभर से आए 50 से अधिक साहित्यकारों ने इस संकल्प में अपनी प्रथम आहुति पांच पांच कविताओं को मंच से प्रस्तुत करके इसका सुंदर आगाज किया। देश भर के 108 संयोजकों की तस्वीरों के साथ सुसज्जित, सुंदर संकल्प ब्रांडिंग वाल पर देशभर से जुड़े हुए साथियों साहित्यकारों को काशी में अधिवास के लिए प्रेरणा देता हुआ यह कार्यक्रम देश भर को महामना की याद और उनके पद चिन्होँ पर पूरे भारत को आकृष्ट करने की भावना के साथ उदित हुआ। डॉ. बुद्धि नाथ मिश्रा जी एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस एन संखवार जी के द्वारा उद्घाटन सत्र में महामना के चित्र पर माल्यार्पण के साथ,   महामना मानस संतति शोध संहिता त्रिमासिक पत्रिका और फिर फिर सुनोगे, अभिप्रेरणा एवं कितनी प्रगति कितनी दूरी-तस्लीम फातिमा, अंजलि निनाद एवं रिश्तों की सुगंध, स्वर्ण मंजूषा एवं अन्य पुस्तकों का विमोचन किया गया।
गिनीज बुक और इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड के लिए भी डिजिटल रिकॉर्ड बनाया गया जिससे इस विश्व कीर्तिमान को सुनिश्चित किया जा

 सके। यह कार्यक्रम आगे तीन साल के भीतर इस संकल्प को M2S3 नेशनल फैसिलिटी के प्रथम परियोजना के रूप में देख रहा है जिसमें वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश के साथ देश भर के साहित्यिक वैचारिक लोग देश विदेश के धरा से सहयोगी बन कर महामना चिंतन को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जीवन को रचने के लिए साहित्य का अवगाहन कर करा रहे हैं।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। सस्ते दर पर ..
WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने