विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की दिसंबर मास की मासिक बैठक संपन्न
रावर्टसगंज- सोनभद्र :
ट्रस्ट की मासिक बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार विश्वकर्मा दिवस के क्रम में दिनांक 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार को आदि देव श्री विश्वकर्मा धर्मशाला विश्वकर्मा नगरम् रावर्ट्सगंज सोनभद्र में अपराह्न 1.00 बजे से श्री मद् विश्वकर्मा महापुराण के अष्टदशम् अध्याय के श्रवण, विश्वकर्मा पूजन एवं विश्वकर्मा आरती से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर मनोज कुमार शर्मा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सीमा सड़क संगठन रक्षा विभाग भारत सरकार रहे,जिनका माल्यार्पण, श्री विश्वकर्मा जी का पटका एवं फोटो प्रतिमा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
बैठक में एजेंडावार विचार विमर्श एवं निर्णय निम्नवत् रहा।
1.माह सितम्बर 2025 की मासिक बैठक की कार्यवाही की समीक्षा विवरण महासचिव विश्वकर्मा वी. के. शर्मा द्वारा की गई एवं ट्रस्ट के 80(जी) में रजिस्ट्रेशन की प्रगति की समीक्षा एडवोकेट विजय विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त किया गया जिसमें बताया गया कि आइ टी आर एवं आडिट की कार्यवाही हो चुकी है शीघ्र हीं 80 (जी ) की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।
2.ट्रस्ट परिवार के वार्षिक क्रियाकलापों की समीक्षा की गई जिसमें सभी के सुझावों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।
3.ट्रस्ट के सम्मानित सदस्यों से वार्षिक अभिदान वर्ष 2025-26 को जमा किए जाने की वांछना के क्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा अपने अपने वार्षिक अभिदान जमा किए गए तथा अंशदान एवं अन्य देयक शीघ्र जमा करने का आश्वासन प्राप्त हुआ।
4.ट्रस्ट परिवार द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह 2026 विश्वकर्मा अवतरण दिवस, प्रतिभा एवं गौरव सम्मान समारोह माघ शुक्ल त्रयोदशी दिनांक 31 जनवरी 2026 को मनाये जाने की रूपरेखा पर चर्चा के क्रम में कार्यक्रम को धर्मशाला सभागार में हीं आयोजित करने एवं बाहर प्रांगण में भंडारा इत्यादि करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए विश्वकर्मा वी.के.शर्मा द्वारा किसी को संयोजक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया, किंतु सभी ने संयोजक के रूप में विश्वकर्मा वी.के.शर्मा को हीं संयोजक के रूप में स्वीकार किया तथा सहयोग हेतु सह संयोजक डॉ. दिनेश विश्वकर्मा जी को बनाए जाने की सहमति बनी, इन्हीं दोनों के संयोजन में पदाधिकारियों से विचार विमर्श उपरांत आयोजन संपन्न किए जाने का निर्णय हुआ।
5.अन्य विषय के क्रम में श्री बबुंदर विश्वकर्मा जी को जिला अध्यक्ष- सोनभद्र लोकजाज सोशलिस्ट पार्टी का बनाए जाने का स्वागत किया गया तथा 21 दिसंबर को मधुपुर में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का भी निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय छेदीलाल शर्मा जी उर्फ बाबूजी के अकस्मात निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि ऐसी महान विभूति की महान आत्मा को विश्वकर्मा जी अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा समाज को इस अपूरणीय क्षति हेतु संबल प्रदान करें। आदरणीय बाबू जी की फोटो प्रतिमा धर्मशाला सभागार में लगाने का निर्णय लिया गया जिससे अन्य लोग उनके व्यक्तित्व कृतित्व से प्रेरणा लेते रहें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर मनोज कुमार शर्मा जी,श्री सुदामा विश्वकर्मा जी ,श्री राम दुलारे विश्वकर्मा जी, श्री शंभू नाथ विश्वकर्मा जी ,श्री महेंद्र विश्वकर्मा जी, डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा जी, श्री राम वृक्ष विश्वकर्मा जी,श्री राजेश विश्वकर्मा जी, इंजीनियर राजेश शर्मा जी ,श्री रामनिवास शर्मा जी, श्री अविनाश विश्वकर्मा जी सहित अन्य विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विश्वकर्मा वी.के. शर्मा द्वारा किया गया।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु!