भाजपाइयों ने लाल जी टंडन के निधन पर जताया शोक

सोनभद्र 

मध्यप्रदेश के राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल जी टण्डन के निधन पर सोनभद्र के भाजपा जिला कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। शोक सभा में पूर्व विधान परिषद सदस्य जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि लाल जी टण्डन को समाज सेवा के लिए सदैव याद किया जायेगा। उनकी भाजपा उ० प्र० को मजबूत बनाने में अहम भूमिका थी तथा वे जनता के हीत में काम करने वाले नेता थे। श्री टण्डन को कानूनी मामलों की अच्छी जानकारी थी और अटल जी के साथ उन्होने काफी लंबा समय बिताया था। श्री टण्डन कई बार लखनऊ के विधायक व मंत्री रहे व लखनऊ से सांसद भी रहे। इस समय मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद पर रहते हुए उनका निधन हो गया। शोक सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं उ० प्र० के वरिष्ठ नेता के निधन का समाचार बहुत ही दु:खदायक है। टण्डन जी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, उनका स्वभाव अपने कार्यकर्ताओं के प्रति बहुत उदार था। श्री टण्डन एक मिलनसार व्यक्ति होने के कारण कार्यकर्ताओं के बीच बहुत लोकप्रिय थे।विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने जो विकास कार्य कराये उसे आज भी लखनऊ की जनता को याद है। ईश्वर समस्त शोकाकुल परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें।शोकसभा में मुख्यरुप से रमेश मिश्रा, गोविन्द यादव, भूपेश चौबे, अनिल मौर्या, संजय गोंड, धर्मवीर तिवारी, अशोक मिश्रा, तिरथराज जी, छोटेलाल खरवार, ओंकार केशरी, रामलखन सिंह, अनूप तिवारी, ईं० रमेश पटेल, उदय नाथ मौर्य, कुसुम शर्मा, अनिल सिंह गौतम, अजीत रावत, ओमप्रकाश दूबे, कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, अमरनाथ पटेल, शंम्भूनारायण सिंह, संतोष शुक्ला, विशाल पाण्डेय, रंजना सिंह, विनय श्रीवास्तव, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहें।

 
    - जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

    

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने