क्षेत्र में जुआ और मादक पदार्थों के आदत से बर्बाद हो रहा युवावर्ग

करमा  (सोनभद्र)
थाना क्षेत्रातर्गत ग्रामीण इलाकों में जुआ व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तथा सेवन से युवा पीढ़ी बर्बादी की तरफ अग्रसर हो रही है जिससे अभिभावक जन परेशान है। लोगों की माने तो अवैध कार्यों को रोकने में पुलिस दिलचस्पी नही दिखा रही है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। करमा थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में गांजा व हेरोइन पीने व बेचने वाले तथा जुआ खेलने वाले अधिक सक्रिय हो गए हैं।
अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एक व्यापार का रूप लेती जा रही है, ग्रामीणों के अनुसार केकराही, कसयां, करकी माइनर, करमा इत्यादि गांवों व छोटे बाजारों में जुआ खेलने वालों की प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। पहले जहां एक जगह जुआ होता था अब वहीं कई जगह जुआ हो रहा हैं। लोगों द्वारा मना करने पर आए दिन गाली गलौज मारपीट की होता रहता हैं, अतः क्षेत्र के संभ्रांत वर्ग मजबुरन मूक दर्शक बने रहते हैं।
भोले भाले युवा वर्ग भी गलत संगति के कारण बर्बाद हो रहे है, जिससे अभिभावक लोग परेशान है। पुलिस से शिकायत करने पर इन अराजक तत्वों से और खतरा बढ़ जाता है, पुलिस अधीक्षक महोदय से क्षेत्रीय लोगों ने इन अराजक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाई की मांग की है।


   -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने