करमा - सोनभद्र (उ0प्र0)
विकास खण्ड करमा के नवसृजित कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अनिल कुमार मौर्य जी के द्वारा किया गया।
बता दें कि विकास खंड करमा बनाने के लिए काफी लम्बे समय से (लगभग 25-28 वर्षों से) प्रयास जारी था, इसके लिए स्थानीय नागरिकों के द्वारा भी कई बार जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपा था।
लगभग 10 वर्ष पूर्व बसपा सरकार में भी करमा विकास खण्ड बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था और शासन द्वारा स्वीकृति भी मिल गई थी लेकिन फिर सपा की सरकार आ गई सपा सरकार में भी क्षेत्रीय विधायक ई. रमेश चन्द्र दुबे द्वारा शिलान्यास कर दिया गया फिर भाजपा की सरकार बन गई तब क्षेत्रीय विधायक डा० अनिल कुमार मौर्य ने करमा को ब्लाक बनाने के लिए सरकार में प्रस्ताव भेजकर मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और मुख्यमंत्री जी ने तत्काल करमा और कोन को ब्लाक बनाने की घोषणा कर दिया गया। आज विकास खण्ड करमा कार्यालय का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों प्रसन्नता व्यक्त किया है।
इस मौके पर सीडीओ, डीडीओ, वीडीओ घोरावल, एडीओ पंचायत घोरावल, और क्षेत्र से रामसेवक मौर्य, आनंद पटेल, दिपक शुक्ल, धर्म राज सिंह, राजेश मिश्रा, भगवती शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता- जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज