मिर्जापुर
आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को माँ चंद्रावती महाविद्यालय, सेमरा, भुड़कुड़ा - मिर्जापुर द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रबन्धक श्री राजकुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। बेबिनार में महिला महाविद्यालय, डी0एल0 डब्ल्यू की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रचना शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें हम अपनी मातृभाषा में पढ़ सकेंगे जिससे की विलुप्त हो रही भाषाओं के साथ ही संस्कृति को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में बीएचयू से डॉ0 अजय कुमार सिंह, सकलडीहा से डॉ डी0एस0 यादव, फर्रुखाबाद से डॉ प्रभात सिंह, छत्तीसगढ़ से डॉ0 अमितेश कुमार और उन्नाव से डॉ0 अनिल साहू व डॉ सुदर्शन सिंह ने भी नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामो पर अपने अपने विचार रखे। वेबिनार में महाविद्यालय के शिक्षक रणधीर मौर्या, वीणा कुमारी, अशोक विश्वकर्मा, धनात्मक सिंह व कई राज्य के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।सचिव डॉ0 मनीष सिंह ने अतिथि वक्ताओं व् प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। संचालन डॉ0 तेज प्रताप सिंह ने किया।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज