आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
18/08/2020
मंगलवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- चतुर्दशी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
घूमने या यात्रा में अपना समय बर्बाद न करें आर्थिक समस्या बढ़ सकती है विद्यार्थियों को पढ़ाई में लापरवाही नहीं करनी चाहिए परिवार के माहौल में शांति रहेगी दिखाने का प्रयास में अपना नुकसान कर सकते हैं।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
नया वाहन और घर खरीदने का विचार बना सकते हैं सरकारी कार्य में बाधा आ सकती हैं अपने काम में अच्छी तरह ध्यान देंगे व्यापार के नए अनुबंध हो सकते हैं आपकी समस्त योजनाएं फलीभूत होंगी स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आपकी व्यवहार कुशलता की प्रशंसा होगी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है बच्चों की परवरिश को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे दिन मौज मस्ती और मनोरंजन में व्यतीत होगा।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
नए कारोबार में धन का निवेश कर सकते हैं दांपत्य संबंधों में मधुरता रहेगी शाम तक कोई अच्छी सूचना मिल सकती है कार्यक्षेत्र में आपके प्रशंसा होगी प्रोफेशनल मामलों में सावधान रहना होगा आपने बैंक बैलेंस का ध्यान रखते हुए ही धन खर्च करें।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
दिन उत्सुकता से परिपूर्ण रहेगा अचानक धन लाभ- हानि हो सकती है अजनबीयों पर अधिक भरोसा ना करें महंगी वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं हल्के उतार-चढ़ाव की संभावना रहेगी।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
जीवन साथी के साथ आप का ताल-मेल बहुत ही अच्छा रहेगा भौतिक सुख सुविधाओं और भोग विलास के प्रति आकर्षित रहेंगे कला और साहित्य में रुचि लेंगे मित्रों से सहायता मिलेगी प्रभावशाली लोगों से संभल कर बात करनी चाहिए।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
करियर में बड़े अवसर मिल सकते हैं बच्चों की सलाह आपको अवश्य लेनी चाहिए आपके ऊपर से तनाव कम होगा भाग्य पूरी तरह से आप को समर्थन देगा उच्च पद प्राप्त हो सकता है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है गृहस्थ जीवन में प्रेम रहेगा आप अपने कार्यों को ध्यान पूर्वक करें आपके अच्छे और सत्कर्म की प्रशंसा होगी किसी रिश्तेदार के घर में कोई धार्मिक कार्य आ सकता है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
ऑफिस में सहकर्मियों के साथ नोकझोंक हो सकती है अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है आध्यात्मिक चिंतन में मन लगेगा किसी परिचित व्यक्ति से अनबन हो सकती है प्रेम संबंधों में आपका मन व्यथित होगा।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
फिल्म और थिएटर से जुड़े जातकों के लिए दिन काफी शुभ रहेगा प्रभावशाली लोग अब आपका प्रोत्साहन बढ़ाएंगे आपकी इच्छा आज पूरी होंगी आज आपको शादी के लिए कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं मेहनत के रूप सुखद परिणाम मिलेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
दूसरों के मामले में आपको टांग नहीं अड़ानी चाहिए मेहनत के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होंगे मित्रों के सहयोग से समस्याओं का निराकरण कर लेंगे व्यवसायिक संबंध मधुर होंगे जीवन साथी आपसे कहीं पर्यटन के लिए चलने की आग्रह कर सकता है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
धार्मिक मामलों के लिए दिन बहुत शुभ है जीवन साथी से ज्यादा उम्मीद न रखें अपने फैसले के प्रति विश्वास की कमी रहेगी उधार लेन-देन से रिश्ते खराब हो सकते हैं आवश्यकता से अधिक काम ना करें।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल