ककराही - सोनभद्र :
क्षेत्र के इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) ककराही वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आए हुए लगभग 1 वर्ष होने वाला है। इस क्षेत्र के और बैंक के खाताधारकों द्वारा जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा, इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक होने के नाते जो भी योजनाएं सुविधाएं खाताधारक एवं क्षेत्र के नागरिकों के लिए आएंगी उसे प्रदान करने के लिए मैं सदैव समर्पित हूँ। कोविड- 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी भीड़ भाड़ की जगह पर एकत्रित ना हो, एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले, घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं, साबुन से हमेशा हाथ को धोते रहें और बैंक पर जब भी आए मास्क लगा कर आए और कृपया दूरी बनाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि कोविड 19 से यही एक मात्र बचने का तरीका है। क्षेत्र के खाताधारक एवं नागरिकों का कहना है कि शाखा प्रबंधक के कार्य करने की शैली से जो बैंक में काफी बदलाव आया है उसके लिए क्षेत्र के सभी खाताधारक आपके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजू केशरी, विशाल सोनी बैंक ऑफिसर, दिनेश कुमार सिंह बैंक ऑफिसर, जितेन्द्र कुमार मिश्रा लघुशाखा(बीसी) करकी माईनर, राजेश कुमार मौर्य लघुशाखा ककराही, बसन्त, पिंटू, शिव कुमार प्रजापति तथा बैंक के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज