आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
07/08/2020
शुक्रवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- कृष्ण
तिथी- चतुर्थी
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप ना करें निजी कार्यों में बाधा आने वाली है आपके आत्मविश्वास में कमी आने की संभावना है जीवन साथी किसी मुद्दे पर झगड़ा कर सकता है सस्ते सामान को महंगे दाम पर खरीदने के कारण घर में क्लेश हो सकता है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
बुरे लोगों के बहकावे में ना आए दिन के दूसरे सत्र में कारोबार में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है रोमांटिक रिश्तो के लिए समय उत्तम रहेगा संतान की शिक्षा संबंधित चिंता दूर होगी दोस्त आपकी आर्थिक सहायता अवश्य करेंगे।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है रिसर्च और अनुसंधान से जुड़े कैरियर में उछाल देखने को मिलेगा नया वाहन खरीदने का विचार बनाएंगे परिवार में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी ज्यादातर काम आसानी से पूरे हो जाएंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती है लेकिन सैलरी समस्या को सुलझा लेंगे अपनी योग्यता पर संदेह ना करें रिश्तेदारों के साथ अपनी बातें शेयर ना करें खानपान में पर्याप्त ध्यान दें स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त होने की संभावना है मानसिक तनाव का असर दांपत्य जीवन में ना पड़े इसका ध्यान रखें व्यर्थ के कार्यों में धन बर्बाद ना करें गरिष्ठ भोजन के कारण पाचन में समस्या आ सकती है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
संतान के व्यवहार से आनंदित रहेंगे आर्थिक समस्याओं का समाधान मिलेगा दांपत्य संबंधों में अलगाव की भावना धन संग्रह करने की दिशा में प्रयास करेंगे व्यापार में बड़े अनुबंध आज न करें।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आपसी संबंधों को काफी महत्व देंगे कार्यों में हो रहे विलंब आज दूर होंगे कार्य विस्तार की नई योजना बना सकते हैं रुका हुआ धन वापस मिलने के योग बन रहे हैं नौकरी की परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
कब्ज और वायु विकार की समस्या बढ़ सकती है लोग आप का मजाक बना सकते हैं प्रेम संबंधों में दूरियां बनने वालीे है लेखन और कला क्षेत्र से जुड़े छात्रों को लाभ मिलेगा लंबी यात्रा करने से बचें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
धन संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है व्यवसायिक गतिविधियां शिथिल हो सकती है पिता के साथ बहस ना करें मन में नकारात्मकता ना आने दें अस्थमा रोगियों की स्वास्थ्य समस्या बढ़ेगी।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
विद्यार्थियों को कैरियर में बेहतरीन सफलता मिलेगी परिवार में आपसी सौहार्द बढ़ेगा जॉब में स्थितियां अनुकूल रहेंगी व्यवसायिक यात्रा लाभप्रद होगी।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
ऑफिस में तनातनी का माहौल रहेगा नए संपर्कों का उचित लाभ नहीं ले पाएंगे आपके द्वारा बोला गया झूठ आप की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकता है नया व्यवसाय शुरू करने के लिए दिन शुभ नहीं है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
घर में कुछ नवीनीकरण करवा सकते हैं शत्रुओं के इरादे सफल होंगे नये प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मिल सकता है आपके व्यक्तित्व में सहायता और विनम्रता रहेगी सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करना बेहतर होगा।
हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट