करमा-सोनभद्र :
थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जोगिनि गाँव के लहौटा पुरवा के यादव वस्ती में आज 17/08/2020 सोमवार को ग्राम समाज की जमिन कब्जा करने को लेकर सुबह 10 बजे दिन में जमकर दो पक्षों में चले कुल्हाड़ी व लाठी - डण्डे में प्रथम पक्ष से राहुल पुत्र लीलरतन उम्र 25 वर्ष, इन्दू पत्नी रामकरन यादव उम्र 27 वर्ष, दयाराम पुत्र नक़ली यादव उम्र 65 वर्ष, लीलरतन पुत्र दयाराम उम्र 40 वर्ष, छोटे पुत्र दयाराम उम्र 30 वर्ष,रामकरन पुत्र दयाराम यादव उम्र 28 वर्ष, सत्येन्द्र पुत्र हीरालाल यादव उम्र 36 वर्ष, पंकज पुत्र हीरालाल यादव उम्र 30 वर्ष व द्वितीय
पक्ष से रामकेश पुत्र नक़ली यादव उम्र 60 वर्ष, मोती पुत्र नक़ली उम्र 36 वर्ष, कपिल देव पुत्र रामकेश यादव 38 वर्ष, लालू पुत्र रामकेश यादव 27 वर्ष, सन्तोष कुमार पुत्र रामकेश यादव 33 वर्ष इन दोनों पक्षों में जमिन कब्जा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ तब तक लालू यादव 27 वर्ष को रामकेश यादव ने कुल्हाड़ी से वार कर सर पर मार दिया। इसके बाद दोनो पक्षों से लाठी- डण्डे
जमकर चलने लगे, दोनों पक्षों को हाथ-पैर व सर में गम्भीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस दोनों पक्षों को करमा थाना ले आई। करमा थाना प्रभारी देवतानंद सिंह ने दोनोें पक्षों को लेकर प्रा०स्वा०केन्द्र ककराही ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया तथा उपचार के बाद चिकित्सक ने एम्बुलेंस सेवा द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज