नौगढ़- चंदौली
ग्राम पंचायत बसौली के लालतापुर गाँव में सियाराम के घर के पास रोड का मरम्मत न होने के कारण बरसात में लोगों को चलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। एक तरफ से आर सी सी बना है जो 50 मीटर पहले ही समाप्त हो गया है l यहाँ पर चलने वाले लोग खपरैल रोड पर डाल कर येन- केन प्रकारेण चल रहे हैं l यहाँ न तो ग्राम प्रधान ध्यान दे रहे हैं और न कोई कर्मचारी l
लोग कहते हैं कि आजादी के बाद सभी आजाद हो गये हैं लेकिन यहाँ के लोग आज भी गुलामी जैसी हालात में जी रहे हैं l बात चीत के दौरान वीरेन्द्र, विजय, अर्जुन, रामगहन, शंकर व मेघनाथ आदि लोग काफी संख्या में मौजूद थे।
- ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज