सोनभद्र: (घोरावल)
कोतवाली क्षेत्र के खुटहा में मंगलवार रात सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोरावल तहसील क्षेत्र के बागपोखर निवासी अभिषेक पुत्र महेश उम्र 24 वर्ष, रामगढ़ निवासी अभिनंदन पुत्र कल्लू उम्र 18 वर्ष और विवेकचंद्र उम्र 22 वर्ष एक ही मोटरसाईकिल पर बैठकर घोरावल की तरफ आ रहे थे। तेज गति से आ रहे तीनों बाइक सवार युवक खुटहा गांव में बाईपास के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिरकर गये। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनों युवकों को उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
-ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज