दो पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट का मामला दर्ज

करमा  (सोनभद्र)

थाना क्षेत्रान्तर्गत केकराही गांव में दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। बीते 31 जुलाई को बोलेरो गाड़ी में सवार चार पांच लोगों को स्थानीय लोगों से मारपीट करने के मामले में करकी माइनर के पापी गांव निवासी बबलू प्रसाद पुत्र कल्लू प्रसाद व पार्वती पत्नी बबलू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि हम हमारी पत्नी व साला बोलेरो से केकराही बैंक जा रहे थे, जैसे ही बैंक पर गाड़ी रोक कर उतरने लगे तब तक केकराही गांव निवासी रंजीत केशरी पुत्र ओम प्रकाश केशरी एवम् जमशोकर गांव निवासी लकी सिंह हाकी डंडे के साथ दौड़ते हुए आए और बिना कुछ बात किए गाली गलौज करने व मारने पीटने लगे तथा जाति सूचक शब्दों से हमें अपमानित भी किए, हम दोनों पति पत्नी को काफी चोटें लगी है तथा मेरे साले ओम प्रकाश का हांथ व पैर फ्रेक्चर हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल सोनभद्र में चल रहा है। उन्होने बताया कि करमा थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया है। मामले में घोरावल सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


   - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने