पन्नूगंज-सोनभद्र :
रामगढ़ बाजार में यूरिया खाद के लिए किसानों ने दुकानों पर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में भीड़ लगा लिया। इस दौरान ट्रक से खाद उतरने से पहले ही खाद की बिक्री चालु हो गई, वहीं खाद लेने के लिए किसानों ने ट्रक को चारों ओर से घेरकर यूरिया खाद लेना प्रारम्भ कर दिया ।
इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग की खुब धज्जियां उड़ाई गईं। इस मामले में किसानों से बात करने पर किसानों ने कहा कि खाद ना मिलने के कारण कई किसानों की खेती बेकार हो गई है तथा 10 दिन बाद रामगढ़ मार्केट में दुकान पर खाद आई है वह भी किसानों को पूरी तरह से नहीं मिल रही है। किसानों ने कहा कि लॉकडाउन से लेकर अब तक में किसानों ने पहली बार इतनी भीड़ लगाई है।
चतरा ब्लाक ब्यूरो चीफ अवनीश कुमार देव की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज