जनपद चंदौली के नौगढ़ ब्लाक में नौगढ़ कोऑपरेटिव पर यूरिया खाद लेने के लिए किसानों ने लगाया कतार

नौगढ़  - चंदौली 
यूरिया खाद को लेकर किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले किसी को को-ऑपरेटिव पर खाद नहीं मिल रही थी। लोग दर-दर भटक रहे थे, अधिक दामों पर ही खाद खरीद रहे थे। 
आज सुबह कॉपरेटिव पर खाद देखकर ग्रामीण किसानों ने अपनी फसल बर्बाद ना हो उसके लिए सुबह 7:00 बजे से ही पंक्तिमें खड़े हो गए। उनको भय बना हुआ है कि खाद कम न हो जाए। यदि हम समय से नहीं पहुंच पाएंगे तो हमें खाद नहीं मिलेगी। इन पहलुओं को देखते हुए सुबह से ही किसान लाइन में लगे हुए हैं। 
लोगों का कहना है कि सरकार हम किसानों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिसे किसान अपनी फसलों को सुरक्षित कर पाए साथ में यह भी चर्चा का विषय बना रहा कि सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है किंतु किसानों तक किसी योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।


     -ब्लॉक ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने