राजगढ़-मिर्जापुर
मीरजापुर जनपद के विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल पर अवैध वसूली के चक्कर में क़ृषि भूमि आवंटन पट्टा करने पर कार्यवाही का आरोप लगाते हुए पूर्व में किये गए क़ृषि भूमि का आवंटन पट्टे को आज तक कब्जा दखल नहीं दिलाया गया है। पूर्व में किये गए पट्टे का कब्जा दखल दिलाने व भूमि का सीमांकन के बाद हीं कार्यवाही कीये जाने के संबन्ध में उप जिलाधिकारी मड़िहान को ज्ञापन सौंपा।
Tags:
न्यूज