आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
05/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 03 सोमवार :
तिथि : तृतीया दिन 07:32 तक तदुपरांत चतुर्थी
नक्षत्र : भरणी दिन 01:44 तक
योग : वज्र रात्रि 11:51 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:09 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:51 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास -उत्तर-पश्चिम
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : दिन 07:32 तक
पर्व-मुहूर्त : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत,
चन्द्रोदय रात्रि 07:54, यायिजययोग।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आपके जीवन में आए बदलाव से लोग आश्चर्य चकित रहेंगे, महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए लोन ले सकते हैं, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आज उधार लेन-देन से बचें, मनोनुकूल परिणाम न मिलने से आप को निराशा होगी, कोई बुरी खबर मिल सकती है, काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी, गृहस्थ जीवन में तनाव हो सकता है।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आज मन में निराशा की भावना बनी रहेगी, हर्षोल्लास से भरपूर दिन व्यतीत होगा, अपने कैरियर के प्रति समर्पित रहेंगे, घर के वरिष्ठ सदस्य का व्यवहार बहुत ही अच्छा रहेगा, भाई बहनों से आपके संबंध मधुर बनेंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है, जीवन साथी का मनोबल बढ़ेगा, अनावश्यक बातों से आपको बचना पड़ेगा, रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा, दोस्तों के साथ पुरानी यादें ताजा कर लेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
इच्छाशक्ति का अभाव होने से कारोबार में एकता रहेगी, सहकर्मियों के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा, नया घर खरीदने को लेकर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
गलत जानकारी होने के कारण मुसीबत में फस सकते हैं, आपके सभी कार्य समय से पूरे होंगे और समाज सेवा की तरफ मन लगेगा, छात्रों का मन विचलित हो सकता है।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
उधार लिया गया धन आपके भविष्य के लिए परेशानी बन सकता है, मित्रों के साथ प्रगाढ़ संबंध बनेंगे, अपने सभी बातों को जीवनसाथी के स्पष्ट बता देना ज्यादा अच्छा होगा, सिरदर्द की समस्या बनी रह सकती है, दोपहर से पहले आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध मधुर बनने वाले हैं, आज पदोन्नति का योग भी बन रहा है, विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहेंगे, बीमार लोगों को रोग से मुक्ति मिलने का योग भी बन रहा है, पहले से ही किया गया निवेश आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
अध्ययन अध्यापन से जुड़े कार्यों में वृद्धि होगी, दान पुण्य और धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, कार्यक्षेत्र में आप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा, माता-पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, प्रेम विवाह को पारिवारिक मान्यता मिलने का योग भी बन रहा है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
बच्चों को पिता से डांट खानी पड़ सकती है, शत्रु आपके विरुद्ध षडयंत्र कर सकता है, परिश्रम करते रहने से कार्यों में गति आएगी, झुठी बातों का प्रचार न करें।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज ससुराल पक्ष से आपको उचित लाभ मिलने वाला होगा है, आज अनावश्यक यात्रा ना करें, वाणी में कठोर वचनों के प्रयोग से बचें, खनन से जुड़े जातकों को बेहतरीन लाभ मिलने वाला है, नेत्र विकार उत्पन्न हो सकता है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज भोजन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, जिम्मेदारियों से पीछे न हटे, घर में हास्य विनोद का माहौल बना रहेगा, मन में सकारात्मक विचारों को स्थान दें।
राधे राधे !
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल