आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
06/10/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 04 मंगलवार :
तिथि : चतुर्थी दिन 09:23 तक तदुपरांत पंचमी
नक्षत्र : कृतिका दिन 04:04 तक
योग : सिद्धि रात्रि 12:08 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:10 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:50 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : हस्त तिथि 11 रविवार दिन 03:35 (27 सितम्बर) से
तिथि 08 शनिवार रात्रि शेष 04:05 तक (10 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - उत्तर
राहुकाल वास - पश्चिम
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा-
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : यायिजययोग, सर्वार्थसिद्धियोग, रोग मुक्ति स्नान, वस्तु विक्रय मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आज पारिवारिक व्यापार में लाभ होने वाला है, कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बन सकता है, आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें, धन संबंधित लेनदेन में परिवार की सहमति लेना परम आवश्यक है, आपके व्यवहार से लोग प्रसन्न रहेंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आज आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है, समाज सेवा के प्रति आकर्षित हो सकते हैं, मित्रों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें, कला के प्रति आपकी स्वाभाविक रुचि आज बढ़ने का योग बन रहा है, शुभ सूचना मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
व्यस्तता के कारण शरीर में थकान रहेगी, अधिक सोच-विचार करने के स्थान पर अपने वर्तमान के कार्य में ध्यान देना आवश्यक है, पीठ और गले में दर्द की समस्या बन सकती है, परिवार में आपकी बातों का मजाक हो सकता है, अपेक्षित कार्यों में बाधा आने की आशंका है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
अपने खाली समय का सदुपयोग करेंगे, नए व्यवसाय में निवेश करने से आज का दिन शुभ है, आपकी आय में वृद्धि होगी, पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे, अपने जीवनसाथी से अपने दिल की बात बता दें तो ज्यादा अच्छा होगा, आज आपकी कारोबार से संबंधित यात्रा होने का योग भी बन रहा है।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आसानी हो सकती है, कार्य क्षेत्र में मजबूत स्थिति में रहेंगे, जीवन साथी के साथ दांपत्य रिश्ते मजबूत होंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
परिवार का वातावरण बहुत ही अच्छा रहेगा, व्यवसाय व्यवस्थित गति से आगे बढ़ेगा, आप की छवि समाज में सम्मानजनक रहेगी, बिना बुलाए कोई मेहमान आपके घर पर आ सकते हैं, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज रुपए पैसे के हिसाब में सावधानी रखें, किसी को दिया हुआ वचन पूरा न कर पाने से मन दुखित रहेगा, कड़ी मेहनत के बाद भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे, बच्चों को लेकर मानसिक परेशानी में रह सकते हैं।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
परिवार का वातावरण शांत रहेगा, व्यापार में शानदार लाभ मिलने वाला है, जीवन साथी आपसे चुंबक की तरह आकर्षित होगा, निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त होगी।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
नौकरी पेशा जातकों को किसी अधिकारीक यात्रा पर जाना पड़ सकता है, हाथ आए अवसर को खोए नहीं, अपने विवेक का कुशलता से सही जगह पर प्रयोग करें।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
कार्य क्षेत्र के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा, उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा, आज का दिन आपके लिए मिले जुले परिणाम देने वाला होगा, परिवार में कुछ खटपट होने का योग बन रहा है, कई लोगों का मार्गदर्शन करने का प्रयास कर सकते हैं।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
चिकित्सा क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों के लिए कोई नया सीखने का मौका मिल सकता है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, बौद्धिक क्षमता अच्छी रहेगी, रिसर्च से जुड़े व्यक्तियों को हताशा का सामना करना पड़ सकता है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
रचनात्मक कार्य में व्यस्त रहेंगे, कार्य में मन लगेगा, बच्चों के प्रभाव में रहेंगे, आप की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी, लिया हुआ उधार आज चुका सकते हैं, संतान के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
🌹 राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज