जनपद चंदौली के नौगढ़ ब्लॉक में विद्युत विभाग के सीडीओ अभियंता ने अपने टीम के साथ सुनी लोगों की समस्या

नौगढ़  - चंदौली 

नौगढ़ क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस पर आज लोगों की समस्या पर विचार करते हुए सीडीओ अभियंता ने लोगों की समस्याओं पर विचार किया। विगत कई दिनों से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत बिल को लेकर काफी व्यस्त नजर आए। जिन कनेक्शन धारियों के पास बिल बाकी थी तथा बिल जमा न करने पर उनके विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया था जिससे बहुत से लोगों की काफी परेशानियां बढ़ गई थी। इस समस्या को देखते हुए नौगढ़ के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सीडीओ अभियंता से गुहार लगाई जिसके दौरान नौगढ़ पावर हाउस पर एक गोष्ठी के दौरान उनकी समस्याओं पर विचार करते हुए बिल बकायादारो को हिदायत दी गई कि जिन लोगों की बिल बाकी है वह अति शीघ्र जमा करें जिनका कनेक्शन नहीं हुआ है वह अपना कनेक्शन करा लें और समय-समय पर बिल जमा करते रहें जिससे विद्युत आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं होगी इस मौके पर लालशाहब यादव सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश इत्यादि ग्रामीण शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने