आज का पंचांग व राशिफल- 12 अक्तूबर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       12/10/2020
             पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन कृष्ण पक्ष 10 सोमवार :
तिथि : दशमी दिन 11:24 तक  
नक्षत्र : श्लेषा रात्रि 08:48 तक
योग : साध्य शायं 06:04 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:14 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:46 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : चित्रा तिथि 8 शनिवार रात्रि 04:05 (10 अक्टूबर) से
तिथि 08 शनिवार दिन 01:46 तक (24 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : खण्डवृष्टि योग
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास - उत्तर-पश्चिम
मूल विचार : रेवती/अश्विनी-
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से 
तिथि 03 रविवार दिन 11:11 तक
श्लेषा/मघा- 
तिथि 09 रविवार रात्रि 09:12 से 
तिथि 11 मंगलवार रात्रि 08:02 तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : रात्रि 11:24 तक
पर्व-मुहूर्त : यायिजययोग, वस्तु विक्रय, धान्यच्छेदन मुहूर्त।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌गृहस्थ जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे, मन में परिवर्तन को लेकर दुविधा बनी रहेगी, सहकर्मियों के कार्य से प्रसन्न रहेंगे, आज निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है, बुद्धिमान लोगों की प्रेरणा मिल सकती है, जीवनसाथी का पूरा सहयोग करने का प्रयास करेंगे।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌आत्मविश्वास में कमी रहेगी, भविष्य की योजना बना सकते हैं, आपके व्यवहार की काफी प्रशंसा होगी शिक्षा में आ रही अड़चन दूर होने वाली है आज आपकी मेहनत सफल होने वाली है व्यापारिक समझौते में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
 आज प्रेम संबंधों के लिए दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है, बच्चों की प्रतियोगी परीक्षा में में सफलता मिलने का योग है, आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी, सरकारी योजना का लाभ मिलने का पूरा योग बन रहा है, कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को बेहतरीन परिणाम मिलने वाले हैं।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
 दूसरों की सहायता करने का प्रयास कर सकते हैं, आपके लिए आज दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, मन में नए विचार उत्पन्न हो सकते हैं, अपने कैरियर को सकारात्मक परिणाम देंगे, मनवांछित कामना की पूर्ति होने वाली है, भाग्य का भरपूर साथ मिलने का योग बन रहा है।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आज कानूनी विवादों को टालना आपके लिए हितकर रहेगा, अच्छे लोगों से प्रेरणा ले सकते हैं, आय में कमी हो सकती है, भाई बहनों के प्रेम बने रहेंगे, लोग आपकी बातों का मजाक उड़ा सकते हैं, अपनी एकाग्रता को भंग ना होने दें।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज अपनी गलतियां सुधारने का अच्छा मौका मिलेगा, प्रेम को अभिव्यक्त करने का समय बहुत ही अच्छा चल रहा है, दोस्तों की सहायता से व्यापार में धन लाभ होने वाला है, आप अपने कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहेंगे।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल सकता है, नई नौकरी में आपको सफलता मिलने वाली है, अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे, धार्मिक स्थल की यात्रा करने का मौका मिल सकता है, व्यापार में बड़ा लाभ मिलने के योग बन रहे, बौद्धिक कार्यों में रुचि में रुचि लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
पुस्तकों के शौकीन लोग आजसंबंधी नई किताब खरीदने का विचार बना सकते हैं, कारोबार सम्बंधी यात्रा बन सकती है, जीवन साथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे, आप के खर्चे बढ़ने के योग बन रहे हैं, आज संतान के भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
किसी दूसरे को विवाहित संबंधों के बीच लाने का प्रयास न करें, अपने लक्ष्य से दूर हो सकते हैं, कई गोपनीय बात आपके सामने आ सकते हैं, रिसर्च से जुड़े कार्यों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, मन में एकाग्रता का भाव बना रहेगा।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
 नए बिजनेस रिश्ते बनने के योग बन रहे हैं, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठावान रहेंगे, अपनी कार्यकुशलता के बलबूते बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है, अधूरे काम आसानी से पूरे हो सकता है, रिश्तो में प्रेम बनने वाला है।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करें, सरकारी क्षेत्र से काफी अच्छा लाभ मिलने वाला है, आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, अपने अधिकारी की नाराजगी झेलने का अवसर भी आपको आज मिल सकता है।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
परिवार के साथ गंभीर मुद्दों पर विचार विमर्श करने का मौका मिल सकता है, अपनी प्रतिभा को विकसित करने का प्रयास करें, काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे, आपकी मेहनत की प्रशंसा होने वाली है, प्रेमी जन के साथ काफी अच्छी बात करने का मौका मिल सकता है।

             🌹 राधे राधे🌹
   - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने