नईबाजार - रावर्ट्सगंज
नई बाजार सेहुआ मेन रोड पर रावर्ट्सगंज से बाइक सवार आ रहा था तथा साथ में दो बच्ची को लिया हुआ था तभी डीसीएम वाले ने टक्कर मार दी जिससे एक बच्ची की तत्कालीन मृत्यु हो गई तथा परिजन घायल हो गए। बता दें कि अज्ञात गाड़ी वाले ने टक्कर मारकर फरार हो गया। व्यक्ति रावर्ट्सगंज से अपने घर के लिए आ रहा था।
- जिला चीफ ब्यूरो गोविंद प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज