नगवा - सोनभद्र
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार में बाइक सवार साइकिल वाले को बचाने के चक्कर में दीपक प्रजापति खुद जख्मी हो गए। बता दें कि दुबेपुर जाते समय मार्ग में एक बच्चे को बचाते-बचाते हो गए घायल हो गए।
हालत काफी गंभीर है सोनभद्र के डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिय़ा। बता दें कि दीपक प्रजापति दुबेपुर पावर हाउस पर एस एस ओ के पद पर नियुक्त थे। ये रहने वाले जौनपुर के हैं।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज