सहकारी समिति के सचिवों ने किया तीन दिन का कार्य बहिष्कार

करमा - सोनभद्र  

स्थानीय सहकारी समिति के सचिवों ने तीन दिन का कार्य बहिष्कार किया है।

सूत्रों द्वारा प्राप्त सुचनानुसार सहकारी समिति पर सचिव पांच सूत्रीय मांगों को लेकर करमा, पांपी, फुलवारी, खैरपुर के सचिवों व कर्मचारियों ने गोदामों में ताला बन्द करके 10 अक्टूबर तक कार्य से अलग रहने का फैसला किया है।

प्रेमचन्द्र, प्रवीण कुमार तिवारी, राजीव कुमार चौबे, धीरज तिवारी, परमेश्वर यादव, राजकुमार शर्मा, बुद्धिराज ने कहा कि हमारी पांच मागे हैं-
1. सचिवों के खिलाफ दर्ज किया गया एफआईआर वापस किया जाय।
2. उर्वरक वितरण के लिए पास मसीन जारी किया जाय जिससे पता चल सके कि किसान का कितना लिमिट बना हुआ है।
3. धान, गेहूँ खरीद का पिछला कमीशन पीसीएफ द्वारा भुगतान किया जाय।
4. प्राइज कम्पन सेशन की राशि भुगतान किया जाय।
5. समिति कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान की ब्यवस्था की जाय।
उपरोक्त सचिवों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम सब सचिव, कर्मचारी उतर प्रदेश सयुक्त सहकारी समिति के बैनर तले लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने