ब्रेज़ा कार व बाइक में जोरदार टक्कर, पांच घायल

सुकृत  - सोनभद्र  (उ.प्र.)

चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहरा नहर के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ब्रेज़ा कार व बाइक में क्रासिंग पर जोरदार टक्कर  हो गई, जिससे अनियंत्रित होकर ब्रेज़ा कार सड़क के किनारे मकान में घुस गई जिससे मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। 

घटना में ब्रेज़ा सवार गोलू चौबे पुत्र दशरथ चौबे निवासी चेतगंज वाराणसी, प्रदीप जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल निवासी मैदागिन वाराणसी व चालक सोहन प्रजापति पुत्र लालचंद प्रजापति घायल हो गए वहीं बाइक सवार व चालक शिवधर चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी जोगिनी करमा सोनभद्र, आशीष पुत्र माधो निवासी गौरही सोनभद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुकृत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने