बजरंग दल की जिला बैठक हुई सम्पन्न

राजगढ़ - मिर्ज़ापुर 

जनपद मीरजापुर बजरंग दल की जिला बैठक जिला पालक अधिकारी आदरणीय श्री दिवाकर जी के संरक्षण एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री राम चन्द्र जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रान्त संयोजक श्री सत्य प्रताप जी का आगमन हुआ।

बैठक के संयोजक जिला गौरक्षा प्रमुख श्री रणविजय जी द्वारा सह भोज की व्यवस्था रही। बैठक में साप्ताहिक मिलन केंद्र , बलोपसना के साथ सभी आयामों के विस्तार पर बल दिया गया। साथ ही जिला बैठक, प्रखण्ड बैठक, एवं मासिक प्रखंड वर्ग की योजना बनायी गयी। संगठन विस्तार की दृष्टि से पदों की घोषणा भी सम्पन्न हुई।

श्री प्रशांत जी जिला बलोपसना प्रमुख, श्री विवेक जी जिला सुरक्षा प्रमुख, श्री राहुल जी जिला सह सुरक्षा प्रमुख, श्री पवन जी नगर प्रखंड संयोजक, श्री भूपेंद्र जी  राजगढ़ प्रखंड संयोजक, श्री विजय जी नगर सुरक्षा प्रमुख,
श्री राजा जी  नगर सह सुरक्षा प्रमुख, श्री अशोक जी नगर सह संयोजक, श्री रितेश जी नगर मिलन केंद्र प्रमुख, श्री दीपक जी नगर सह साप्ताहिक मिलन केंद्र प्रमुख, श्री अम्बर  जी  नगर कालेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख, श्री उदित जी सह कालेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख, श्री दिलीप जी पहाड़ी प्रखंड सह संयोजक
शिव दास पाल जी पहाड़ी प्रखंड सह संयोजक बनाए गए।
इस अवसर पर विंध्याचल विभाग संयोजक श्री अविनाश जी, जिला सह मंत्रीआदरणीय श्री उमा शंकर जी उपस्थित रहे। द्वै जिला सह संयोजक श्री गोपाल जी, श्री गौरवेंद्र जी। बैठक में चुनार के जिला संयोजक श्री योगेश मणी जी का श्री आलोक जी के साथ आगमन हुआ।साथ ही इस अवसर पर  छानबे से श्री वीरेंद्र जी , पहाड़ी से श्री रविंद्र जी,कोन से श्री करुणेंद्र जी,  नगर से श्री सुब्रत जी, श्री विष्णु जी, राजगढ़ से श्री दीपक जी, हालिया से श्री विपिन जी, मड़िहान से श्री राम जी तथा श्री छबिन्दर जी उपस्थित रहे।
    

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने