कविर्मनिषी, रचनाकार

कविर्मनिषी, रचनाकार 
रचनाकार, लोक जगत में,
है; समाज हितकारी।
शब्दों का वह ब्रह्मा होता,
शब्दों से, है यारी ।।

मानस के चिंतन से होता,
उसका सर्जन भारी ।
ज्ञान लोक में उसका सर्जन,
गंगा सम उपकारी ।।

गढ़ मठ तोड़े फोड़े वह,
ज्ञान शक्ति ले साधन ।
कमज़ोरों में जान फूंकता,
करे शक्ति आराधन ।।

मंचों से, ज्योति कांत बन,
करता कभी ठिठोली ।
उसकी नाभि शक्ति पुंज है,
मुख निसृत वह बोली ।।

भाषा का वह पूजक होता,
शक्ति सिद्ध अधिकारी ।
प्रत्युत्पन्न मति है उसका,
दिव्य शक्ति अवतारी ।।

रचनाएं उसकी चमकाती,
और परिष्कृत करती।
ज्ञान बढ़ाकर, मान दिलाती,
ऊर्जा मन में भरती ।।

काविर्मनीषी भी, ईश्वर है,
ज्ञानवान जन कहते ।
सत्याचरण से, सर्जक भी 
शुद्ध बुद्धि को गहते ।।


रचनाकार: डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा 
सुन्दरपुर,वाराणसी-05

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने