सम्पन्न हुआ तीन सप्ताह का समर कैम्प क्लास

सम्पन्न हुआ तीन सप्ताह का समर कैम्प क्लास 

सोनभद्र : 
आज दिनांक 10 जून 2025 को कंपोजिट स्कूल रौप राबर्ट्सगंज पर समर कैम्प का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्य के उपस्थिति में किया गया। 
खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अभिभावकों अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( NEP) 2020 के    उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों (कक्षा 6 -8) के बच्चों के समग्र विकास हेतु दिनांक 21 मई से 10 जून 2025 तक तीन सप्ताह  ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को प्रथम सप्ताह में योग व फिटनेस, हमारी सांस्कृतिक विरासत, समाज में मेरा योगदान,एवं डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा की गतिविधियां आयोजित की गई।
दूसरे सप्ताह में पर्यावरण व बागवानी,विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति,कक्षा में रचनात्मक गतिविधियां ,विज्ञान व STEM का आयोजन हुआ,और तृतीय एवं अंतिम  सप्ताह अंतर्गत राष्ट्रीय एकता,जल व ऊर्जा संरक्षण,संगीत रंगमंच व नाटक,आदि का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया सभी अभिभावक इस समर कैंप के आयोजन से प्रभावित थे एवं इसकी सराहना किए इस अवसर पर BEO राबर्ट्सगंज श्री महेंद्र मौर्य,शिक्षक हृदेश कुमार सिंह, किरन कुमारी,मंजुलता सहित बच्चों एवं  अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने