भरहरी में मनबढ़ो के आतंक से सहमें हुए हैं ग्रामीण

भरहरी में मनबढ़ो के आतंक से सहमें हुए हैं ग्रामीण 

चोपन- सोनभद्र : 
जपपद सोनभद्र के चोपन ब्लाक में मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ ग्राम पंचायत भरहरी आज भी प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है। यहां प्रशासन की स्वेच्छाचारिता के फल स्वरुप ग्रामीण लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसमें चोरी और छिनैती आम बात हो गई है।
अभी हाल में ही अखिलेश कुमार सिंह पुत्र सीता राम ग्राम भरहरी पुरब टोला जो राजकीय विद्यालय जुगैल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं को अनायास ही कुछ मनचलों ने गाड़ी रोककर गाली गलौज करते हुए लाठी डण्डे से मारते हुए डेढ़ तोले की सोने की चैन छीन लिए ।
 इस घटना को अंजाम देने वाले मनबढो में मनीष कुमार पिता बु‌द्धिराम, दिनेश कुमार पिता बु‌द्धिराम,  राम प्रवेश पिता रामचन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार पिता केवला प्रसाद निवासी भरहरी थाना जगैल सोनभद्र के  ही हैं। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। जिसकी प्राथमिकी जुगैल थाने में दर्ज कराई गई पर थाने द्वारा भी न्यायोचित कार्यवाही नहीं की गई। मजे की बात यह है कि प्राथमिकी में सोने की चैन लूटने  का जिक्र जानबूझकर नहीं किया गया है।
विगत वर्ष भरहरी निवासी राम श्रृंगार सिंह पुत्र श्री महादेव प्रसाद  के घर में  घुसकर एक लाख रुपया नगद व चाँदी के कुछ सामान (तस्तरी, नारियल, पान का पत्ता, मछली एवं सोपारी) जिसका वजन लगभग 300 ग्राम था को चोरी कर फरार हो गये  CCTV कैमरे में चोर की तस्विर कैद है। विडियो क्लीप देखने के उपरान्त भरहरी निवासी झगडू उर्फ सीतबसंत पुत्र गोरा बैसवार पकड़ा गया।  पर स्थानीय पुलिस ने ग्राम प्रधान से मिलकर मामले को दबाकर चोरों को छोड़ दिया तथा जैसे तैसे घटना को ही असत्य साबित कर दिया। एक वृद्ध जिसके बच्चे भी बाहर हैं वह कितना भाग दौड़ कर सकता है उसे तो लगता है कि थाने पर सूचना देकर ही गलती कर दिए।  चोर आज भी घूम रहे हैं और कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं पुलिस उनकी मुट्ठी में है ऐसा लगता है। पता चला है कि इनका एक ग्रुप है जिसमें कई लोग हैं। बिना संरक्षण के इन चोरों का इतना हौसला बुलंद नहीं रहेगा।
इन्हीं चोरों द्वारा पिछले साल दुकान से चोरी करने का मामला भी सामने आया था साथ ही मोटरसाइकिल की डिग्गी से भी चोरी करते हुए पकड़े गए थे। पर पुलिस उनके बचाव में ऐसे खड़ी रहती है जैसे यह सोने की अंडा देने वाली मुर्गी हैं। हाल ही में स्कूल से लौटते समय एक लड़की के साथ भी छेड़छाड़ की घटना सामने आई है पर लोक लाज के डर से लड़की के परिवार वाले सहमे हुए हैं।
गांव के लगभग आधा दर्जन युवक जो कोरेक्स या अन्य नशा के शिकार हैं और अपने घर के बिगड़े हुए औलाद हैं मारपीट और छिनैती करने में संलग्न है सूचना देने पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने के कारण इनका मन बढ़ा रहता है जिसकी वजह से आए दिन अंजाम देते रहते हैं अब तो लोग शिकायत करना भी बंद कर दिए हैं क्योंकि उन्हें पुलिस से न्याय का भरोसा उठ गया है। जब रक्षक हीं भक्षक बन जाए तो आम जनता न्याय की गुहार लगाने कहां जाएगी यह भी विचारणीय प्रश्न है। पुलिस का चोरों के साथ रहम दिल दिखाने की वजह ग्राम वासियों के समझ में नहीं आ रही है पर समझते सब हैं। उक्त घटना की जानकारी शिक्षक बृजेश महादेव ने दी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने