सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

देवरिया : 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित जून सत्रांत परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र बी .आर .डी. पी जी कॉलेज देवरिया पर परीक्षा संचालन का इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ देव नारायण पाठक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । परीक्षा केंद्र के समन्वयक डॉ अमर नाथ जी  ने केंद्र के क्रियाकलापों की जानकारी दिया । 
परीक्षा संचालन के विभिन्न पहलुओं जैसे परीक्षा की शुचिता, प्रश्न पत्रों का रखरखाव एवं गोपनीयता आदि की सघन जांच कर डॉ पाठक ने केंद्र के कार्यों और संचालन पर संतोष व्यक्त किया और विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं छात्र सहयोग सेवाओं के बेहतर ढंग के सतत प्रयास पर जोर दिया । इग्नू अध्ययन केंद्र 27119( बी.आर.डी.पी जी कॉलेज, देवरिया) के समन्वयक डॉ  अमर नाथ जी ने केंद्र पर जुलाई 2025 सत्र मे केंद्र के अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ कई रोजगारपरक कार्यक्रमों मे प्रवेश का लिंक खुलने पर खुशी व्यक्त किया और इग्नू क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ उपेन्द्र नभ त्रिपाठी जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा की इन कार्यक्रमों के माध्यम से शहरी के साथ- साथ सुदूर ग्रामीणांचल के इलाकों के शिक्षार्थी एवं कामकाजी लोगों को भी उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने मे बहुत मदद मिलेगी ।
 डॉ पाठक ने बताया की, दूरस्थ शिक्षा के माध्यम देश के हर कोने तक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की पहुँच को साकार करते हुए इग्नू ने वर्ष मे दो बार प्रवेश प्रक्रिया को संचालित करने के क्रम मे जुलाई 2025 सत्र हेतु ऑनलाइन प्रवेश के लिए लिंक खोल दिया है। अपने मन मुताबिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित लगभग 295 ओ. डी. एल. कार्यक्रमों और लगभग 44 ऑनलाइन कार्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। इन कार्यक्रमों मे प्रवेश के साथ साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के विश्वस्तरीय पाठ्य सामग्री प्रवेश पश्चात् विद्यार्थी के पते पर भेज दी जाती है । किसी विषय से स्नातक अथवा परास्नातक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी यू .जी. सी. के नियमानुसार इग्नू से कोई उपाधि कार्यक्रम साथ साथ कर सकते है। इग्नू विश्व का सबसे अधिक नामांकन वाला केन्द्रीय विश्वविद्यालय होने के कारण इसकी उपाधि की वैधता  अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के समकक्ष है एवं इसे NAAC A++ एवं NIRF रैंकिंग मे पहला स्थान प्राप्त है । प्रवेश के शिथिल नियम के साथ साथ इग्नू विद्यार्थियों को कहीं और कभी भी पढ़ाई के अतिरिक्त देश मे कहीं भी परीक्षा देने की भी सुविधा प्रदान करता है और अपने मल्टीमीडिया एवं अध्ययन केंद्रों पर भौतिक छात्र सहयोग सेवाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को कार्यक्रम पूरा करने मे हर संभव मदद करता है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इग्नू द्वारा अपने अधिकतम कार्यक्रमों को रोजगारोन्मुखी एवं नवीनतम पाठ्यक्रमों के अनुसार पुनरीक्षित कर दिया गया है । इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी पर बीए , बीकॉम एवं बीएससी के अलावा फूडसेफ़्टी, पर्यटन, समाजकार्य, बीसीए, बीबीए रीटेल आदि जैसे स्नातक विषयों मे भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है । परास्नातक स्तर पर विभिन्न विषयों मे एम ए, एम कॉम और एम बी ए के अलावा एमएससी (जुलोजी, केमिस्ट्री, पर्यावरण,, होम साइंस, फिजिक्स, सूचना सुरक्षा, जिओ इन्फॉर्मैटिक्स, फूड & नूट्रिशन एवं फूड सेफ़्टी आदि) विषयों मे सीधे प्रवेश की सुविधा भी प्रदान की गई है । इग्नू द्वारा अध्ययन केंद्र 27119 पर बी. ए. /एम. ए./बी.काम/एम्.काम/बी.एस-सी/एम्.एस-सी/ के अतिरिक्त रोजगारपरक कार्यक्रमों में व डिप्लोमा पर्यावरण एवं सतत विकास में पी जी डिप्लोमा तथा ग्रामीण विकास,शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, एवं अंग्रेजी जैसे कार्यक्रमों में सीधे नामांकन लिया जा सकता हैं। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए बी०ए०, बी०कॉम० और बी०एस०सी० (जनरल) कार्यक्रमों में जुलाई 2025 सत्र में 50 प्रतिशत शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन के माध्यम से नामांकन करा सकते हैं व अन्य कार्यक्रमों के लिए निर्धारित शुल्क अदा करना होगा । इग्नू मे जुलाई 2025 सत्र के लिए आनलाइन प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर प्रवेश का लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in उपलब्ध करा दिया गया है। प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। किसी भी जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाईट ignou.ac.in पर विज़िट करें अथवा इग्नू अध्ययन केंद्र (27119) देवरिया पर प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी किसी भी कार्य दि3वस में बी.आर .डी. पी.जी. कॉलेज, देवरिया केंद्र पर डॉ अमर नाथ जी से संपर्क कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने