मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 

तकिया- सुकृत, सोनभद्र : 
कम्पोजिट विघालय तकिया दरगाह करमा सोनभद्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के समस्त स्टाफ अनुदेशक संघ सोनभद्र जिलाध्यक्ष रवीन्द्र बहादुर सिंह, मु० वकिल सहायक, साइस्तानूर सहायक, तहशीन फातिमा सहायक, बृजेश चन्द्र मिश्रा अनुदेशक, सविता शर्मा अनुदेशक, रामसुंदर शिक्षामित्र, अयाज अहमद शिक्षामित्र के साथ क्षेत्र पंचायत तकिया रेनू, सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तकिया अंकिता मौर्या, आंगनबाड़ी लीलावती देवी, आशा निर्मला देवी व प्रमिला देवी मौके पर उपस्थित होकर योग करके स्वस्थ जीवन के प्रति समाज को योग करने का संदेश दिया गया।

क्षेत्र पंचायत तकिया रेनू सिंह ने योग दिवस पर लोगों  को जागरूक करते हुए योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का निवेदन किया।

अनुदेशक संघ सोनभद्र जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है, इसलिए शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए  नियमित योगा करने के लिए आग्रह किया।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।  सस्ते दर पर .... WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने