अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट सिगरा-वाराणसी द्वारा लोगों को कराया गया योग

अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट सिगरा-वाराणसी द्वारा लोगों को कराया गया योग 

वाराणसी : 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21/06/2025 को धर्मेश्वर वाटिका,धर्मवीर नगर,चितईपुर-वाराणसी में ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रघुवर दास जी की गरिमामयी उपस्थिति में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम ट्रस्ट के प्रबंधक श्री शशिधर पंच गौण द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया।इसके पश्चात ट्रस्ट के मुख्य मार्गदर्शक डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा ने लोगों के आत्म कल्याण हेतु पतंजलि के अष्टांग योग पर सविस्तार व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने यम,नियम,आसन,प्राणायाम,धारणा, ध्यान,समाधि क्या होती है;पर व्यापक प्रकाश डाला।उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ आसन कर लेना ही,योग नहीं है।योग का क्षेत्र बहुत बड़ा है।योग द्वारा तमाम बीमारियों से निजात पाने वाले पूर्व शाखा प्रबंधक श्री के के विश्वकर्मा ने अपने विचार लोगों के साथ साझा किया।उन्होंने बताया कि मैं स्वम् योग अपना कर कई रोगों से मुक्ति पाया हूँ।
उक्त अवसर पर डॉ(प्रोफेसर)प्रेम शंकर राम,शिक्षा संकाय,बी एच यू को,विकलांग शिक्षा में,उत्कृष्ट कार्य करने एवं श्री अलगू प्रसाद विश्वकर्मा को समाज सेवा में,सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर श्री भरत विश्वकर्मा,श्री अनिल विश्वकर्मा,श्री श्री नाथ विश्वकर्मा,श्री हरिकेश विश्वकर्मा,श्री राम पांडेय,श्री सत्यानंद वर्मा,श्री जय प्रकाश विश्वकर्मा,श्री बीरबल विश्वकर्मा,श्री छोटेलाल विश्वकर्मा,श्री राम किशोर विश्वकर्मा,श्री सुभाष विश्वकर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।अंत में संस्था के मुख्य मार्ग दर्शक ने सभी का अभिवादन करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने