शिक्षकों के वेतन बहाली के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों के वेतन बहाली के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों के वेतन बहाली के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन
राबर्ट्सगंज ,सोनभद्र। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी के कुशल नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले में शिक्षकों के रुके हुए वेतन बहाल करने के लिए सोमवार को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि इस महंगाई के दौर में शिक्षकों का वेतन रोकना अनुचित है, इससे शिक्षकों के तमाम खर्चों जैसे बैंक की ईएमआई, दवाई, बच्चों की पढ़ाई, घर परिवार के लिए राशन पताई आदि आर्थिक बोझ पड़ने के कारण शिक्षक तनावग्रस्त हैं। संगठन द्वारा शिक्षकों के वेतन बहाली की इस मांग पर सोनभद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कि अति शीघ्र शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेकर वेतन बहाल किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी सहित रणजीत कुमार सिंह, विनोद कुमार, धनंजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, श्याम बिहारी,  मनीष कुमार, अजय कुमार कुशवाहा आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने