विद्युत संबंधित समस्या का निस्तारण के लिए रावर्ट्सगंज डिवीजन पर तीन दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन
सोनभद्र :
विद्युत संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा 17 अगस्त 2025 से तीन दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त संबंध में सुकृत पावरहाउस उपकेंद्र 33/11 के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित करने के लिए जेई सुमित श्रीवास्तव के द्वारा मिडिया को जानकारी साझा करते हुए कहा गया कि यह मेगा कैंप 17, 18, 19 अगस्त तक चलेगा जिसमें संबंधित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत संबंधित कोई समस्या हो जैसे विद्युत बिल सुधार , लोड परिवर्तन, विद्या परिवर्तन नए संयोजन सहित किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए उक्त तिथि को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मेगा कैंप में पहुंचकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।