अखिल भारतीय सावनी कवि सम्मेलन' 'सुबोध कुमार शर्मा', शेरकोट गदरपुर, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में संपन्न
लखनऊ :
'मार्तण्ड साहित्यिक, साँस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था' भारत, पंजीकृत लखनऊ, संस्थाध्यक्ष डॉ० एस.पी. रावत एवं मुख्य सचिव सुरेश कुमार राजवंशी के द्वारा आयोजित 20 जुलाई, 2025 को 'मासिक गोष्ठी' एवं 'सरस कवि सम्मेलन' का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष- सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड थे तथा मुख्य अतिथि डाॅ०जगन्नाथ भारती उन्नाव रहे। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी रश्मि 'लहर' जी लखनऊ से उपस्थित रहीं।
इस कवि सम्मेलन का संयोजन एंव संचालन 'सुरेश कुमार राजवंशी', लखनऊ ने किया ।कवि सम्मेलन का शुभारम्भ 'शशि भार्गव', नागपुर, महाराष्ट्र की वाणी वन्दना से हुआ।उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी - अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार सर्वश्री सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर, उत्तराखण्ड, डाॅ०जगन्नाथ भारती, उन्नाव, प्रो० जय नाथ सिंह, गया बिहार, डाॅ सरस्वती प्रसाद रावत, लखनऊ, आदरणीय गोदी लाल गाँधी, सीतापुर, रश्मि लहर, लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा, भूटान, आन्नदेश्वरी अवस्थी, लखनऊ, डाॅ इन्दु कुमारी जी, मध्धेपुरा, बिहार, नवीन चन्द्र बैसवारी लखनऊ, सुस्मिता सिंह, लखनऊ, संतोष सिंह 'हंसौर', बाराबंकी , प्रवीणा कुमारी, बिहार, सुप्रिया रश्मि, हजारीबाग झारखंड, रीतु प्रज्ञा, बिहार, संध्या रानी, उमाशंकर यादव निःशंक, उन्नाव, संजय गुप्ता, हजारीबाग, झारखंड, नन्द किशोर जोशी, उत्तराखण्ड रहे। कुछ तकनीकी कारणों से कुछ साहित्यकारों का काव्य पाठ नहीं हो सका। कार्यक्रम के अन्त में संस्थाध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए समारोह के सम्पन्न होने की घोषणा की गयी।
Tags:
संपादकीय/कवि सम्मेलन