युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित स्पेस पॉलिसी की कांफ्रेंस में एयरो एक्स का किया नेतृत्व

युवा वैज्ञानिक प्रखर विश्वकर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित स्पेस पॉलिसी की कांफ्रेंस में एयरो एक्स का किया नेतृत्व

नई दिल्ली : 
युवा वैज्ञानिक और एमपी के मिसाइल मैन नाम से चर्चित प्रखर विश्वकर्मा ने एक बार फिर पूरे मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। प्रखर हाल ही में नई दिल्ली के द इंपीरियल होटल में IAFI आईटीयू फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पेस पॉलिसी कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने कई बड़े संगठन जैसे डिफेंस इसरो इन स्पेस के प्रमुख अधिकारियों से संवाद और चर्चा की। 
उन्होंने रक्षा क्षेत्र से ब्रिगेडियर राहुल आनंद , एयरोडोम के सह संस्थापक लोकेश काबदल , डिप्टी डायरेक्टर (पीएमएडी)‌ सोनाली नंदा के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की और अपने मिसाइल प्रोजेक्ट को भी आगे ले जाने हेतु जानकारी प्राप्त की। आपको बता दें कि यह कॉन्फ्रेंस आईटीयू एप्ट फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी।
 इसमें संचार मंत्रालय , भारत दूरसंचार , इंडियन स्पेस एसोसिएशन , बीएसएनल और सिविल एविएशन आदि संगठन शामिल हुए थे। प्रखर कॉन्फ्रेंस में अपने स्टार्टअप एयरो एक्स स्पेस टेक्नोलॉजी का नेतृत्व कर रहे थे। प्रखर ने वहां इन संगठनों को अपने मिसाइल प्रोजेक्ट से अवगत भी कराया। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस को अपने भविष्य के मिशनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया । 
प्रखर वर्तमान में अपने मिसाइल प्रोजक्ट राम पर कार्य कर रहे हैं और उसके इंजन की टेस्टिंग के लिए डीआरडीओ से लगातार संपर्क कर रहे हैं ।

समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। सस्ते दर पर ... WhatsApp No. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने