सोनभद्र : बीएसए महोदय को 100 फीट लम्बी राखी बांध कर मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्यौहार
तकिया दरगाह , सुकृत- सोनभद्र :
कम्पोजिट विद्यालय तकिया, ब्लॉक करमा जिला सोनभद्र उ०प्र० में
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को 100 फीट लम्बी राखी बांध कर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
आपको बता दें कि यह " 100 फीट लम्बी राखी" अनुदेशक रवीन्द्र बहादुर सिंह "परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन संघ" के सोनभद्र जिलाध्यक्ष व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बच्चों के द्वारा बनाया गया है जो दिनांक 08 अगस्त 2025 को बच्चों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा को राखी बांधकर राखी के पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जिसमें आप सभी अतिथि गण व अभिभावक गण सादर आमन्त्रित हैं।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें । सस्ते दर पर .... WhatsApp. No. 9935694130