काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की तरफ से हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की तरफ से हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

(रा. उ. प्रा. वि. सरुप सराय, मुण्डावर में हुआ पुस्तक एवं खाद्य सामग्री का वितरण)

(काव्य कॉर्नर की संस्थापिका डॉ. पूजा सिंह गंगानिया की भी रही उपस्थिति)
मुण्डावर/सोडावास/नीमराना 
काव्य कॉर्नर फाउंडेशन (राजस्थान प्रान्त) द्वारा दिनाँक 7 अगस्त 2025 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरूप सराय, ब्लॉक मुंडावर, जिला खैरथल-तिजारा में पुस्तक एवं खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन सरस्वती माँ की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

             इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका एवं समाजसेवी डॉ. पूजा सिंह गंगानिया ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उत्साहवर्धन किया तथा उनको स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी।
             समारोह में उपस्थित सभी ग्रामवासियों ने संस्था द्वारा माँ हिंदी के प्रचार प्रसार एवं समाज हित के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। 
          कार्यक्रम में पिस्ता देवी शर्मा (सरपंच करनीकोट), प्रदीप कुमार मीणा (पंचायत समिति सदस्य), करनीकोट, बनारसी देवी पूर्व सरपंच करनीकोट और कैलाश चन्द शर्मा, सुमन सैनी प्रधानाध्यापिका रा.उ.प्रा. विद्यालय सरूप सराय, विद्यालय स्टाफ और ग्रामवासियों के साथ संस्था के सह-संस्थापक अमित चौहान, राष्ट्रीय महासचिव शिल्पी चौहान, डॉ. विपुल कुमार भवालिया (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजस्थान प्रांत) और प्रदेश संयुक्त सचिव (राजस्थान प्रांत) जेडी राणा आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की एवं माला, साफा, शाल से सभी अतिथियों का शाला परिवार व ग्रामवासियो द्वारा सम्मान किया गया। समापन जलपान के साथ हुआ। मंच संचालन कुलदीप खण्डेलवाल ने किया। ग्राम की तरफ से प्रहलाद खण्डेलवाल ने व विद्यालय की तरफ से अध्यापिका सुमन सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपरोक्त जानकारी डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने दी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने