बंसल इंस्टीट्यूट भोपाल के छात्र प्रखर विश्वकर्मा को इसरो से तीन दिवसीय ट्रेनिंग के लिए मिला प्रमाण- पत्र
भोपाल :
टीकमगढ़ जिले के पलेरा के युवा वैज्ञानिक और बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल के मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्र प्रखर विश्वकर्मा को इसरो के हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की ओर से तीन दिवसीय भुवन अवलोकन वेबिनार प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा करने पर एनआरएससी इसरो की तरफ से ईमेल के माध्यम से धन्यवाद और प्रमाण पत्र दिया गया । प्रखर अपने स्टार्टअप एयरो एक्स के माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और शामिल हुए ।
आपको बता दें कि भुवन इसरो का भारतीय जियोपोर्टल है , जो भारतीय क्षेत्र की निर्बाध इमेजरी और कृषि, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन से संबंधित विभिन्न प्रकार के भू-स्थानिक डेटा उत्पाद और अनुप्रयोग और शहरी अध्ययन करता है। प्रखर ने इस कार्यक्रम में तीन दिन तक भुवन पोर्टल का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की । प्रखर को इस कार्यक्रम के लिए नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर इसरो हैदराबाद के निदेशक डॉ प्रकाश चौहान के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र मिला जो पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है ।
Tags:
संपादकीय/प्रमाण पत्र