लखनऊ में संपन्न हुआ शायर सिद्धेश्वर की 'सिद्धेश्वर की ग़ज़लें' पुस्तक का भव्य विमोचन

लखनऊ में संपन्न हुआ शायर सिद्धेश्वर की 'सिद्धेश्वर की ग़ज़लें' पुस्तक का भव्य विमोचन 

लखनऊ : 
पटना के सुप्रसिद्ध कवि/शायर/चित्रकार श्री सिद्धेश्वर जी की पुस्तक 'सिद्धेश्वर की ग़ज़लें' का भव्य विमोचन वरिष्ठ शायर कृपा शंकर श्रीवास्तव 'विश्वास लखनवी', भूपेन्द्र सिंह 'होश' तथा सत्येन्द्र तिवारी के कर कमलों द्वारा दिनांक 11.09.2025 को लखनऊ में कवि संजय 'सागर' तथा रश्मि 'लहर' के निवास में संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सुष्मिता सिंह की वाणी वंदना से हुआ। प्रसिद्ध शायर विश्वास लखनवी साहब ने सिद्धेश्वर जी की पुस्तक पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया। कवयित्री सुश्री कीर्ति की कविताओं से कार्यक्रम आगे बढ़ा। सुष्मिता सिंह, संजय सागर, सत्येंद्र तिवारी जी सहित सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाऍं प्रस्तुत की। श्रीमती सिद्धेश्वर जी ने स्नेहिल भाव प्रदर्शित कर सबका मन मोह लिया। होश साहब की रचनाओं ने जहाॅं कार्यक्रम को ऊॅंचाईं प्रदान की वहीं सिद्धेश्वर जी की ग़ज़लें सुनकर लोग वाह-वाह कर उठे। सुश्री अलका अस्थाना की सुप्रसिद्ध रचनाओं ने माहौल को नये उत्साह से भर दिया। अंत में विश्वास लखनवी साहब के अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी की रचनाओं की चर्चा/प्रशंसा हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि 'लहर' जी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने