अपने संसदीय क्षेत्र के पीड़ित अधिवक्ताओं की पीड़ा का संज्ञान ले प्रधानमंत्री : राकेश शरण मिश्र

अपने संसदीय क्षेत्र के पीड़ित अधिवक्ताओं की पीड़ा का संज्ञान ले प्रधानमंत्री : राकेश शरण मिश्र 

(संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र)

विगत दिनों घटित पुलिस अधिवक्ता विवाद का सम्मानजनक हल करने की अपील की

सोनभद्र : 
 संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर वाराणसी के अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिसिया जुल्म का संज्ञान लेने की अपील की है।
श्री मिश्र पत्र में लिखा है कि प्रधान मंत्री जी आपसे सादर अनुरोध है कि आप भारत के ही नहीं पूरे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है जन सेवक है। आप अवगत हो कि  आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कानून के रक्षक संविधान के रक्षक स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले भारत के संविधान निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले अधिवक्ता समाज पर पुलिस द्वारा जो अत्याचार किया जा रहा है वो बहुत ही दुःखद है। आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पुलिस  द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध दमन कारी नीति अपनाते हुए अधिवक्ताओं को लहूलुहान किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि विगत दिनों वाराणसी में अधिवक्ता और पुलिस के बीच उत्पन्न हुए विवाद का जल्द से जल्द संज्ञान लेकर त्वरित सम्मान जनक समाधान करने की कृपा करें। इस हेतु अधिवक्ता समाज आपका आभारी रहेगा। अन्यथा पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी सरकार की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने