डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट अपने सभी सदस्यों को काला कोट पेंट निशुल्क देगा
(डी बी ए को विकास कार्य हेतु ग्यारह हजार रुपए का दान मिला) सोनभद्र :
दिनांक 19 सितंबर 2025 को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा डी बी ए सचिवालय में अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में ट्रस्ट के कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें ट्रस्ट के विकास व कार्य प्रगति पर विचार किया गया ! ट्रस्ट के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज हम लोगों के मेहनत का फल है डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र निरंतर प्रगति कर रहा है उसी के फल स्वरुप दीपावली गिफ्ट स्वरूप ट्रस्ट के सभी सदस्यों को ड्रेस में आने के लिए कोट और पेंट निशुल्क देने का निर्णय लिया गया ! ट्रस्ट के सभी अधिवक्ता एक ड्रेस कोड में आएंगे तो अधिवक्ताओ की गरिमा बढ़ेगी ! इसलिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों को काला कोट पेंट का कपड़ा निशुल्क दिया जाएगा !
ट्रस्ट के चेयरमैन श्याम बिहारी यादव एड ने कहा कि अधिवक्ता ड्रेस में आने का अर्थ है, अदालत में वकीलों के लिए तय किए गए विशेष पोशाक को पहनकर आना और इस ड्रेस कोड का पालन करने का उद्देश्य पेशे की गरिमा बनाए रखना और अदालत में एक उचित माहौल सुनिश्चित करना है। हाल ही में, कुछ जगहों पर गैर-वकीलों को भी वकीलों की पोशाक पहनने पर रोक लगाई गई है, ताकि ठगी जैसे गलत कामों को रोका जा सके। यह भी बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व जिला अध्यक्ष सपा विजय कुमार यादव जी द्वारा जिला बार एसोसिएशन के विकास के लिए रुपया 11000 का दान दिया है तथा भवन निर्माण में जो भी आवश्यकता पड़ेगी उसमें भविष्य में सहयोग करने की बात भी कही ! इस पैसे से शौचालय का निर्माण किया जाएगा ! बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने किया।
बैठक में प्रदीप कुमार मौर्य, पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार मौर्य, राजेश यादव, वी पी सिंह, प्रेमप्रताप विश्वकर्मा, विरेंद्र राव, कामता प्रसाद यादव,चंद्रप्रकाश सिंह, अविनाश यादव, सरस्वती देवी, संदीप जायसवाल, नवीन पांडेय, अभिषेक मौर्य, दसरथ यादव, संतोष यादव, याकूब वारसी आदि लोग मौजूद रहे !
Tags:
संपादकीय/ बैठक/ डीबीए