न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
(शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल कूद आवश्यक)
सोनभद्र :
जनपद सोनभद्र के शिक्षा क्षेत्र चोपन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करगरा पश्चिम टोला के प्रागंण में न्याय पंचायत चतरवार का न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी चोपन लोकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री माननीय संजीव सिंह गौण और ए आर पी प्रशांत अवस्थी प्रतियोगिता के आरम्भ में हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम को गति प्रदान किया। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी अति आवश्यक है। खेल कूद के इस आयोजन में बच्चों ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने अपने जीत का परचम लहराया।
बच्चों में खेल को लेकर उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के प्रमुख आयोजन कर्ता वरिष्ठ संकुल शिक्षक सुनील कुमार वर्मा, गुरु प्रसाद, अजय कुमार, रुद्र प्रसाद के साथ उपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र, और खेल अनुदेशकों ने सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्याम बिहारी मधुर ने सभी शिक्षकों की तरफ से खंड शिक्षा अधिकारी और विशिष्ट अतिथि ओबरा विधायक और समाज कल्याण राज्य मंत्री का हृदय पटल से आभार व्यक्त किया। अंत में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सह संचालक कृष्ण कुमार पांडेय, समाज सेवी डॉक्टर सुरेंद्र, ग्राम प्रधान फूल कुमार, शिक्षक केशरी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, सरोज कुमार, विवेक कुमार यादव, संजय कुमार, राज कुमार, समर बहादुर, संतोष कुमार, शुभम यादव, राकेश कुमार वैश्य, सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, नितेश्वर शुक्ल, सतीश कुमार यादव, केशव प्रसाद, राकेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, शिव शंकर यादव, रतन वर्मा, किरन राही, अर्चना सिंह, आस्था सिंह, संत कुमार समाज सेवी, जितेंद्र पाठक समाज सेवी, सुरेंद्र मौर्य जिला संयोजक, अलका केशरी, रूपकिशोर शर्मा , सतीश सिंह, अंजनी कुमारी सहित प्रतिभागी बच्चे व अभिभावक गण मौजूद रहे।
दीपावली पर विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें।
WhatsApp No. 9935694130
Tags:
संपादकीय/ खेल / शिक्षा