नैंसी सचान ने किया कानपुर देहात का नाम रोशन

नैंसी सचान ने किया कानपुर देहात का नाम रोशन 

कानपुर देहात : 
      कानपुर देहात के विद्यालय स्तर के जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता दि0 11/10/2025 को माती अकबरपुर में खेल स्टेडियम में संपन्न हुई,जिसमें कानपुर देहात जिले के सभी उकृष्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इस खेलकूद प्रतियोगिता में नयनशी सचान पुत्री महेश चंद सचान ग्राम व पोस्ट पनियांमऊ,जिला कानपुर देहात ,उत्तर प्रदेश ने 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में  प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए दोनों गोल्ड मेडल जीते।
         इससे पहले ब्लॉक स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज के प्रांगण में दि0 26 और 27 सितंबर को संपन्न हुई थी, उसमें भी नयनशी सचान ने क्रमशः 100 मीटर में प्रथम,200 मीटर में द्वितीय और 400 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया था।
         जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतने पर सभी क्षेत्र वासी और ग्रामवासियों ने खुशी का इज़हार किया और बधाई तथा शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने