श्रमण पब्लिकेशन से प्रकाशित क़िरदार एक‌ नई सोच पुस्तक का हुआ लोकार्पण

श्रमण पब्लिकेशन से प्रकाशित क़िरदार एक‌ नई सोच पुस्तक का हुआ लोकार्पण

लेखक गाँव, उत्तराखंड में हुआ लोकार्पण

‌‌‌ अलवर, राजस्थान / लेखक गाँव, उत्तराखंड 
 श्रमण पब्लिकेशन के सह संस्थापक डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने बताया कि हरिद्वार, धर्म‌नगरी के कवि एवं साहित्यकार अरुण कुमार पाठक के निर्देशन व सह-सम्पादक में प्रकाशित साझा काव्य संकलन- 'क़िरदार एक नई सोच' का लोकार्पण स्पर्श हिमालय अन्तर्राष्ट्रीय कला, संस्कृति एवं साहित्य सम्मेलन में दिनांक 5 नवम्बर 2025 को भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, तीन विश्व कीर्तिमानधारी कवि, साहित्यकार एवं लेखक डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर देश के सैकड़ों चुनिन्दा लेखक, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किरोड़ीमल कालेज के हिन्दी विद्वान वेद प्रकाश वत्स ने किया।
      लोकार्पित इस साझा संकलन में देश के चुने हुए 56 रचनाकारों की दो-दो काव्य रचनाओं को उनके चित्र तथा सम्पूर्ण परिचय सहित प्रकाशित किया गया है, जिसमें 56 रचनाकार-कंचन प्रभा गौतम, ओज कवि अरविन्द दुबे, श्याम बिहारी मधुर, डॉ. विपुल कुमार भवालिया, मीना भारद्वाज, पूजा सिंह, अरुण पाठक, बेचैन कांडियाल, लोकेश, प्रीति प्रियदर्शिनी, नीतू श्रीवास्तव, कुलदीप भारद्वाज, डॉ. कविता पनिया, डॉ. अनिता सिंह, अनूप कुमार मिश्रा, अरुण सिंह, आनन्द कुमार पांडेय, डॉ. अभिषेक कुमार, अशोक कुमार, उदय नवल, डॉ. उषा अग्रवाल, काली दास, किरण सिंह, किर्ती होसुरकर, डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा, चन्द्रकांत दुबे, डॉ. तरुण राय कागा, दीप्ति खरे, डॉ. दीपाली, देवेन्द्र गुप्ता, धर्मराज ठाकुर, नईमा खातून, निर्मला कर्ण, नीतू कुमारी, नीलेश जैन, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. पल्लवी सिंह, प्रवीण कुमार, प्रीति प्रियंवदा, भागीरथ वर्मा, भादरराम, डॉ. रजनी शाह, रोहित सिंह, रामानन्द पाठक, डॉ. हरनेक सिंह, शालिनी राय डिंपल, शिवेंद्र वर्मा, शोभाराम, संतोष कुमार, संध्या श्रीवास्तव, सलमान सूर्य, सुनील कुमार, श्रवण खोड, श्रीनिवास यन, अभिषेक कुमार शामिल हैं।‌ संकलन की सम्पादक तथा संकलनकर्ता श्रीमती पूजा सिंह मुंगेर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जमुई जिले के बिशनपुर स्थित अरविन्द कुमार डिग्री कालेज में हिन्दी की सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने