अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहड़िया-वाराणसी में प्रतिभा सम्मान समारोह का शानदार आयोजन
वाराणसी :
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक ७ दिसम्बर(रविवार) को बेसिक विद्वत परिषद के तत्वावधान में विश्वकर्मा कुल की विभूतियों की देखरेख में विश्वकर्मा कम्युनिटी के पूर्वांचल के १५ जनपदों के छात्र छात्राओं को जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विशेष शैक्षिक उपलब्धि हासिल किए हैं एवं अन्य प्रतिभाओं को पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं बाल कलाकारों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।उक्त कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज की अति प्रतिष्ठित विभूतियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाने का कार्य किया।
उक्त अवसर पर विश्वकर्मा समाज के नामचीन कलाकार,डॉक्टर चंदन विश्वकर्मा,ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष,डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार व मुख्य वक्ता कई संस्थाओं के पदाधिकारी, पूर्व जिला विकास अधिकारी, डॉ डी आर विश्वकर्मा, बी एच यू ट्रामा सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रामावतार विश्वकर्मा, डॉक्टर जय प्रकाश, डॉक्टर राम नवल विश्वकर्मा, प्रोफेसर पी के शर्मा, इत्यादि हस्तियां उपस्थित थी। उक्त विभूतियों द्वारा अपने विचार के साथ साथ अपने जीवन के अनुभव भी विद्यार्थियों से साझा किया।डॉक्टर दयाराम विश्वकर्मा द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम का सफल समापन बेसिक विद्वत परिषद एवं सभी माननियों की सहायता से संपन्न कराया गया।उक्त आयोजन में अखिल भारतीय विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई,जिसमें श्री शशिधर पंच गौण के अलावा श्री अलगू विश्वकर्मा श्री धीरज आदि लोग उपस्थित थे।
Tags:
संपादकीय/ सम्मान समारोह