डॉ. विपुल कुमार भवालिया को ‘ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एवं ग्रीन वॉरियर अवॉर्ड’ से सम्मानित

डॉ. विपुल कुमार भवालिया को ‘ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एवं ग्रीन वॉरियर अवॉर्ड’ से सम्मानित

अलवर, राजस्थान : 
आज दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को नई दिल्ली में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में रघुराज पीपलमैन फाउण्डेशन द्वारा अलवर के शिक्षाविद् डॉ. विपुल कुमार भवालिया को ‘ग्लोबल ह्युमन राईट्स एन्ड ग्रीन वारियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकारों की रक्षा तथा राष्ट्र सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अंतर्गत पंजीकृत फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन किया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं सीईओ डॉ. रघुराज, निदेशक राजनी मंद्रे तथा निदेशक नितेश कुमार ने संयुक्त रूप से डॉ. भवालिया को ऑनलाईन प्रमाणपत्र प्रदान किया।

फाउंडेशन ने कहा कि डॉ. विपुल कुमार भवालिया का कार्य “धरती की धड़कनों में गूंजने वाली प्रेरणा है, जो मानवता को राष्ट्र सेवा के मार्ग पर प्रकाश देती है।”

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने डॉ. भवालिया को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह सम्मान समाज में पर्यावरण एवं मानवाधिकार जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने