गौड़ समाज जैतारण पट्टी मतदान संपन्न हुए
जोधपुर :
रिपोटर :- प्रमोद गौड़
आदि गौड़ ब्राह्मण समाज विकास सेवा समिति, 23 खेड़ा, जैतारण के आज सम्पन्न चुनाव में शांतिपूर्ण एवं ऐतिहासिक 88% मतदान हेतु समस्त सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई एवं आभार।
मतगणना के उपरांत घोषित परिणामों के अनुसार—
अध्यक्ष पद पर श्री विजयराज जी सांखोलिया ने 28 मतों से विजय प्राप्त की।
कोषाध्यक्ष पद पर श्री शिवराम जी गौड़ ने 65 मतों के स्पष्ट बहुमत से विजय प्राप्त की।
सचिव पद पर श्री जगदीश प्रसाद जी गौड़ ने 12 मतों से सफलता अर्जित की।
✨ पूरे निर्वाचित पैनल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ✨
आदि गौड़ ब्राह्मण समाज विकास सेवा समिति
23 खेड़ा, जैतारण
Tags:
चुनाव/ जोधपुर/ राजस्थान