अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल

अहरौरा  (मीरजापुर)

     स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग पर स्थित भैसाखोह के पास बाइक सवार दो युवक सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रहे थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया, जिससे दोनों युवक घायल हो गए।

        प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवक सोनभद्र से वाराणसी के तरफ किसी कार्यवश जा रहे तभी अहरौरा थाना क्षेत्र के भैंसाखोह के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराई जिससे घायल अशोक कुमार पुत्र विजय बहादुर, उम्र 40 वर्ष व विक्रम सिंह पटेल पुत्र तेजबहादुर उम्र 23 वर्ष निवासी हिन्दुआरी जनपद सोनभद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।             घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहूंचे नगर चौकी प्रभारी विमलेश सिंह व एसआई तेजबहादुर राय मय फोर्स के साथ मौके पर पहूंचकर दोनों घायल युवकों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाये। जहां पर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर दोनों घायल युवकों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।



                - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

       

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने