विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की मासिक बैठक संपन्न

विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र  : 

ट्रस्ट की मासिक बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार विश्वकर्मा दिवस के क्रम में आज दिनांक 11 मई 2025 दिन रविवार को आदि देव श्री विश्वकर्मा धर्मशाला विश्वकर्मा नगरम् रावर्ट्सगंज सोनभद्र में अपराह्न 2.00 बजे से आहूत की गई जिसमें 
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मद् विश्वकर्मा महापुराण के षष्ठदशम् अध्याय के श्रवण, विश्वकर्मा पूजन एवं विश्वकर्मा आरती से किया गया, बैठक में मुख्य अतिथि श्री हरिलाल विश्वकर्मा जी पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज घोरावल सोनभद्र, संरक्षक शिक्षा समिति को, माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। 
 बैठक में एजेंडावार विचार विमर्श एवं निर्णय निम्नवत रहा।
1 .ट्रस्ट के  डॉक्टर श्वेता शर्मा एवं श्रृष्टि शर्मा के निर्देशन में तैयार त्रैमासिक डिजिटल पत्रिका "स्वास" का विमोचन सम्मानित मुख्य अतिथि महोदय, पदाधिकारियों, एवं सदस्यों  द्वारा किया गया। स्वास त्रैमासिक पत्रिका में ट्रस्ट की गतिविधियों 20 पेज के साथ साथ समाज के लोगों के व्यवसाय से संबंधित विज्ञापन 5 पेज भी सम्मिलित करने तथा उसके एवज में ₹ 100 का आर्थिक सहयोग प्राप्त करने का निर्णय भी लिया गया।

2 .माह अप्रैल 2025 की मासिक बैठक की कार्यवाही की समीक्षा महासचिव महोदय की अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति के कारण अगले माह की मासिक बैठक में किये जाने का निर्णय हुआ।
3.ट्रस्ट द्वारा तकनीकी रूप से समृद्ध करने तथा परिवार के दूरस्थ लोगों से विचार विमर्श एवं मार्गदर्शन हेतु प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को रात्रि में 8.00 बजे से 9.00 बजे तक आनलाइन ज़ूम बैठक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया जिससे सभी सदस्यों के विचारों को समाहित किया जा सके। ट्रस्ट की मासिक बैठक अनवरत माह के द्वितीय रविवार विश्वकर्मा दिवस को पूर्व की भांति भौतिक रूप से होती रहेगी, अंतिम निर्णय भौतिक बैठक में ही लिए जायेंगे।
4.ट्रस्ट परिवार द्वारा समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के क्रम में राजमणि विश्वकर्मा पुत्र श्री वेद मित्र विश्वकर्मा नकहरा चुनार मीरजापुर को अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह एवं प्रतिभा सम्मान प्रमाण पत्र भेंट कर किया गया । छात्र के आइआइटी मेंस रिजल्ट अच्छा होने तथा एडवांस की परीक्षा 18 मई को होने के कारण बच्चे को कार्यक्रम में बुलाने से परहेज़ करते हुए परीक्षा के पश्चात घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ सीबीएसई परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी अगली बैठक में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
5.ट्रस्ट परिवार द्वारा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने हेतु सभी द्वारा अपनी प्रतिबद्धता, तथा ट्रस्ट के मुख्य लक्ष्य से अवगत कराया गया।
6.अन्य विषय के क्रम में सदस्यों की भागीदारी बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया, सभी के वार्षिक अभिदान पूर्ण किए जाने की वांछना की गई। वार्षिक अभिदान पूर्ण न होने पर सदस्य को अक्रियाशील मानते हुए उनके नाम के कालम में इंगित करने का निर्णय लिया गया। तथा उनके विचारों को समाहित करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। 
बैठक में विश्वकर्मा परिवार के युवक-युवती की शादी विवाह में ट्रस्ट परिवार के सहयोग की भूमिका की प्रासंगिकता पर जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री हरिलाल विश्वकर्मा जी (संरक्षक शिक्षा समिति) सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज घोरावल सोनभद्र , संरक्षक श्री शंभू नाथ विश्वकर्मा जी, अध्यक्ष श्री सुदामा विश्वकर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र विश्वकर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री राम बृक्ष विश्वकर्मा जी, लेखा सचिव श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी, शिक्षा सचिव श्री राम निवास शर्मा जी, श्री देवी प्रसाद विश्वकर्मा जी, श्री लाल मणि विश्वकर्मा सहित अन्य विश्वकर्मा बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को महासचिव विश्वकर्मा वी.के. शर्मा के आनलाइन निर्देशन में श्री राम बृक्ष विश्वकर्मा जी द्वारा संचालित किया गया। 
अंत में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ट्रस्ट को अधिकाधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा अध्यक्ष महोदय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए ट्रस्ट परिवार से जुड़ने की अपील के साथ सभा के समापन की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने