पन्नूगंज / सोनभद्र
थाना क्षेत्रांतर्गत भवानीगांव (कोरियाव) गांव में आज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्केनिंग की गई जिसमें प्रमुख भूमिका A.N.M. मंझारी देवी व उनके पति देव के द्वारा निभाई गई, सूत्रों से पता चला कि मंझारी देवी घर-घर जाकर लोगों का थर्मल स्केनिंग कर रही थी लोगों ने बताया कि पूरे गांव में स्केनिंग हुई है परंतु ईश्वर कृपा से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया, ग्रामिणों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर ग्राम वासी जन बहुत ही सतर्क है फिर भी जिले में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर चिंता सी लगी रहती है।
मौजूद लोगों में डॉ० कृष्ण कान्त पाण्डेय, अवधेश देव पाण्डेय, अवनीश देव, कृपा शंकर तिवारी, जमुना देवी, प्रणव देव, बंटेश्वर शुक्ल, उषा देवी, निर्मला देवी इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
-चतरा ब्लॉक ब्यूरो चीफ अवनीश कुमार देव की रिपोर्ट
थाना क्षेत्रांतर्गत भवानीगांव (कोरियाव) गांव में आज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा थर्मल स्केनिंग की गई जिसमें प्रमुख भूमिका A.N.M. मंझारी देवी व उनके पति देव के द्वारा निभाई गई, सूत्रों से पता चला कि मंझारी देवी घर-घर जाकर लोगों का थर्मल स्केनिंग कर रही थी लोगों ने बताया कि पूरे गांव में स्केनिंग हुई है परंतु ईश्वर कृपा से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं पाया गया, ग्रामिणों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर ग्राम वासी जन बहुत ही सतर्क है फिर भी जिले में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर चिंता सी लगी रहती है।
मौजूद लोगों में डॉ० कृष्ण कान्त पाण्डेय, अवधेश देव पाण्डेय, अवनीश देव, कृपा शंकर तिवारी, जमुना देवी, प्रणव देव, बंटेश्वर शुक्ल, उषा देवी, निर्मला देवी इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
-चतरा ब्लॉक ब्यूरो चीफ अवनीश कुमार देव की रिपोर्ट